कार्यकलाप व समाचार

कार्यकलाप

श्री दयालचंद्र सोनी स्मृति ट्रस्ट के माध्यम से अब तक निम्न लिखित कार्य हुए हैं –

IMG_0159_thumb.jpgइनकी मुख्य कार्यस्थली, विद्याभवन बेसिक स्कूल, रामगिरी, उदयपुर में विद्याभवन सोसायटी के सौजन्य से लगभग 10,000 वर्गफुट क्षेत्र में दयालचंद्र सोनी स्मृति उपवनका श्री गणेश इनकी प्रथम पुण्यतिथि दिनांक 15-3-2009 को 51 पौधे लगाकर किया गया। समारोह के मुख्‍य अतिथि पूर्व विदेश सचिव श्री जगत मेहता थे जिन्होंने पारस पीपल का पौधा लगाया। इनकी धर्मपत्नी श्रीमती रायकुँवर ने आम का पौधा लगाया। इसके अलावा इनके निकट संबंधियों और सहयोगियों ने भी पौधारोपण किया।

इसी उपवन में माह अगस्त 2009 में वर्षा के दिनों में लगभग 30 गुणा 20 मीटर क्षेत्र में अच्छी दूब का लॉन  लगाया गया ।

इनके आस्था केन्‍द्र श्री मंदिर नीमचमाता के पैदल पथ की मरम्मत का कार्य मार्च व अगस्त 2009 तथा मई 2013 में करवाया गया।

समाचार

raikunwarअत्यंत दुःख के साथ यह जानकारी देनी है कि श्री दयाल चंद्र सोनी की धर्म पत्नि श्रीमती रायकुँवर का स्वर्गवास दिनांक 5 जनवरी, 2014 को हो गया । ये लगभग एक माह से अधिक समय से अस्वस्थ थीं । इनका जन्म 5 जून 1922 को हुआ था इस तरह इन्होंने  91 वर्ष से अधिक की उम्र  पाई। हम सभी परिजन इनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं ।

 

Leave a Reply

  

  

  

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.